Paytm देश की सबसे बड़ी Fintech कम्पनी है।
लेकिन फिर भी ये अभी तक प्रॉफिटेबल नहीं बन पाए है।
लेकिन Paytm अब एक प्रॉफिटेबल कम्पनी बनने की ओर अग्रसर हो रही है।
Paytm का घाटा लगातार कम होता जा रहा है।
Paytm हर तिमाही शानदार मुनाफा प्राप्त कर रही है।
इस पर Paytm के फाउंडर व CEO ने अपने शेयर होल्डर्स को एक पत्र लिखा।
पत्र में विजय शेखर शर्मा ने लिखा कि -
हमनें पिछली 2 तिमाही में अच्छा प्रदर्शन किया है।
पिछली 2 तिमाही में हमनें ऑपरेटिंग प्रॉफिट प्राप्त कर लिया है।
अब हमारा अगला लक्ष्य कम्पनी से मुनाफा कमाना है।
पिछले साल की आखिरी तिमाही में हमारा घाटा
761 करोड़ रुपये था।
जबकि इस साल की आखिरी तिमाही में वो घाटा 168 करोड़ रुपये रह गया है।
हमनें मार्च की तिमाही में 1,467 करोड़ का रेवेन्यू जेनरेट किया है।
पेमेंट सेग्मेंट में Paytm का मुनाफा भी जबरदस्त रूप से बढ़ चुका है।
The End...