देश की सबसे बड़ी पैकेज वॉटर कंपनी Bisleri अब नहीं बिकेगी। 

टाटा टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड अब बिसलेरी को नहीं खरीदेगी। 

इन दोनों के बीच इस डील से सम्बंधित बातचीत बंद हो चुकी है। 

दरअसल बिसलेरी के मालिक रमेश चौहान अपना कारोबार बेचना चाहते थे।

क्योंकि उनका कारोबार सँभालने के लिए उनकी बेटी तैयार नहीं थी। 

लेकिन अब बिसलेरी की कमान बेटी जयंती चौहान ने अपने हाँथों में ले लिया है।

जयंती पिछले कुछ समय से अपने कारोबार में काफी ऐक्टिव है।

जयंती अपने Linkedin प्रोफाइल पर कम्पनी के हर कदम की अपडेट दे रही है।

बिसलेरी ने जल्द ही अपने ग्राहकों के लिए एक ऐप भी लाँच किया था।

इस ऐप से ग्राहक घर बैठे बिसलेरी वॉटर बुक कर सकेंगे।

जयंती ने कम्पनी के स्टाफ की भी काफी तारीफ की थी।