Title 2

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज अपने सूचकांक में कंपनियों का परिवर्तन करने जा रहा है।

30 सितम्बर 2022 को निफ्टी-50 इंडेक्स में बड़ा फेरबदल देखने को मिलेगा। 

अडानी ग्रुप की अडानी पोर्ट्स "APSEZ" पहले से ही निफ्टी-50 इंडेक्स में शामिल है। 

इस साल अडानी ग्रुप ने कई बड़ी-बड़ी कंपनियों को खरीदा जिससे इनके शेयर्स में काफी उछाल देखने को मिला। 

इस साल अडानी ग्रुप का मार्केट कैपेटेलाईजेशन काफी तेज़ी के साथ बढ़ा है।

अडानी ग्रुप का mcap बढ़ने के कारण ही गौतम अडानी इस साल एशिया के पहले व विश्व के तीसरे सबसे अमीर आदमी बन चुके है। 

अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर्स में 88% की तेजी आयी है जिससे यह कंपनी अब निफ्टी-50 इंडेक्स में शामिल होने जा रही है। 

अडानी एंटरप्राइजेज, श्री सीमेंट का स्थान ग्रहण करेगी क्युकी श्री सीमेंट इस इंडेक्स से बाहर हो जाएगी। 

जहाँ अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर्स में 88% की तेजी आयी है वही श्री सीमेंट के शेयर्स के भाव 21% काम हो चुके है। 

इसीलिए अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी ग्रुप की दूसरी कंपनी होगी जो शेयर मार्किट के टॉप-50 कंपनियों में शामिल होगी।