लॉकडाउन में दुनिया के सारे बिज़नेस प्रभावित हुए और लगभग सभी प्रकार के बिज़नेस को भारी नुकसान भी झेलना पड़ा था।
लेकिन उसी लॉकडाउन में गौतम अडानी के सारे बिज़नेस दिन दूनी और रात चौगुनी तरक्की कर रहे थे।
अडानी ने 2022 में अपने बिज़नेस का विस्तार करते हुए बहुत सारी बड़ी-बड़ी कंपनियों को ख़रीदा व नए-नए सेक्टर में भी प्रवेश किया।
इन्हीं सब स्ट्रेटजीस के कारण ही गौतम अडानी आज विश्व के तीसरे व एशिया के पहले सबसे अमीर आदमी बन चुके है।
टॉप-3 में Tesla के CEO Elon Musk पहले नंबर पर, Amazon के फाउंडर जेफ बेजोस दूसरे नंबर पर तथा अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी तीसरे नंबर पर आते है।
Elon Musk की नेटवर्थ 251 बिलियन डॉलर तथा Jeff Bejos की नेटवर्थ 153 बिलियन डॉलर है।
इस साल गौतम अडानी की नेटवर्थ में 60 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है।
टॉप-10 अमीरों की लिस्ट में गौतम अडानी पहले बिजनेसमैन बन गए जिनकी नेटवर्थ पिछले 24 घंटे में 1.2 बिलियन डॉलर बढ़ी गई है।
अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी की नेटवर्थ इस समय 137.4 बिलियन डॉलर है।
गौतम अडानी और जेफ़ बेजोस की नेटवर्थ के बीच ज्यादा अंतर नहीं बचा है, उम्मीद है कि गौतम अडानी जल्द ही विश्व के दूसरे सबसे अमीर बन जायेंगे।