शार्क टैंक इंडिया का सीजन - 2 शुरू हो चुका है।

सीजन - 2 के 9वे एपिसोड में एक महिला इंटरप्रेन्योर आती है। 

इस महिला इंटरप्रेन्योर का नाम छवि सिंह है। 

पूरा आर्टिकल पढ़ें

Arrow

छवि होम फर्नीचर ब्रांड Nestroots की फाउंडर है। 

छवि ने इस स्टार्टअप की शुरुआत 2016 में की थी। 

छवि पहले से ही इस बिजनेस में सालाना करोड़ों कमा रही है। 

बिजनेस को बढ़ाने के लिए ये शार्क टैंक इंडिया में आईं थी। 

छवि ने 1% इक्विटी के बदले 50 लाख रुपये की डिमांड की थी। 

इनको केवल नमिता थापर ने 2% इक्विटी पर पर ऑफर दिया। 

छवि ने नमिता के साथ यह डील क्लोज कर दी। 

Arrow

स्टार्टअप, बिजनेस और फाउंडर्स  की सफलता की कहानी पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें