नई दिल्ली टेलिविजन लिमिटेड (NDTV) का अधिग्रहण अपने अंतिम चरण में पहुँच चुका है।

अडानी ग्रुप की एंट्री के साथ ही NDTV के संस्थापक प्रणय तथा राधिका रॉय ने इस्तीफा दे दिया था।

अब NDTV के वरिष्ठ पत्रकार व सीनियर एक्जीक्यूटिव एडिटर रवीश कुमार ने भी अपना इस्तीफा दे दिया है।

रवीश कुमार ने बुद्धवार 30 नवंबर 2022 सभी पदों के लिए तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया।

रवीश कुमार ने 1996 में NDTV चैनल के साथ ही अपने पत्रकारिता जीवन की शुरुआत की थी।

रवीश कुमार ने एक यूट्यूब वीडियो के माध्यम से अपने इस्तीफे के जानकारी सभी को साझा की है।

रवीश ने कहा कि यह यूट्यूब चैनल ही मेरा नया पता है और आप मुझे अब यही पर सुन सकते है।

वीडियो के माध्यम से रवीश कुमार ने सरकार की फिर से आलोचना की तथा NDTV के लिए भावुक भी हुए।

रवीश के यूट्यूब चैनल का नाम Ravish Kumar Official है जिस पर 15 लाख से ज्यादा लोग जुड़ चुके है।