अब आप बिना इंटरनेट व स्मार्टफोन के भी UPI पेमेंट कर पाएंगे।

बार कोड के जरिये होने वाले ऑनलाइन पैसे भेजने को ही UPI पेमेंट कहते है।

Paytm, PhonePe, GPay के द्वारा पैसों का लेन देन UPI के द्वारा ही होता है।

अब आप बिना पेमेंट्स ऐप के भी पैसों का देन देन आसानी से कर पाएंगे।

इस लेन देन के लिए आपको इंटरनेट की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। 

NPCI, USSD कोड के जरिये हर मोबाइल नेटवर्क के लिए पेमेंट सुविधा लागू करेगी l

नवंबर 2012 में NPCI ने BSNL व MTNL के लिए यह सुविधा लागू की थी। 

लेकिन अब Jio, एयरटेल, VI जैसे मोबाइल नेटवर्क से भी यह पेमेंट कर सकेंगे।

देश के छोटे शहरों, कस्बों व गावों में यह सर्विस काफी कारगर साबित होगी।