अमेरिका में बैंकिंग क्राइसिस की स्थिति बनी हुई है।

वहाँ की सिलिकॉन वैली बैंक दिवालिया हो चुकी है।

सिलिकॉन वैली बैंक अमेरिका की 16 वीं सबसे बड़ी बैंक है।

इस बैंक में ग्राहकों के साथ साथ निवेशकों के भी पैसे फँसे हुए है।

बैंक के दिवालिया होने से भारत में भी इसका असर दिखना शुरू हो गया है।

बैंक में भारत की Nazara Technologies कम्पनी के 64 करोड़ फँसे हुए है।

जिसके चलते Nazara Technologies का शेयर पिछले 3 दिनों से क्रैश हो रहा है।

यह शेयर झुनझुनवाला परिवार के पोर्टफोलिओ का भी हिस्सा है।

इस कारण झुनझुनवाला परिवार को भी नुकसान झेलना पड़ रहा है।