आपने BYJU's का नाम तो सुना ही होगा?

BYJU's देश की सबसे बड़ी EdTech कम्पनी है।

BYJU's के ऊपर हमेशा से सोशल मीडिया पर आरोप लगते आ रहे है।

इन आरोपों को NCPCR ने संज्ञान में ले लिया है।

NCPCR ने BYJU's पर बच्चों का शोषण करने का आरोप लगाया है।

BYJU's अभिभावकों और बच्चों को कोर्स लेने के लिए कर्ज लेने के लिए मजबूर कर रही है।

यदि अभिभावक अपने पैसे वापस माँगते है तो उन्हें रीफंड भी नहीं दिया जा रहा।

NCPCR ने बायजू रवींद्रन को 23 दिसम्बर को दोपहर 2 बजे पेश होने को कहा है।

पेश ना होने पर बायजू रवींद्रन पर अन्य कार्यवाई भी की जा सकती है।