आपने शार्क टैंक इंडिया के बारे में तो सुना ही होगा?

शार्क टैंक इंडिया के सीजन-2 में "हकदर्शक" नाम एक स्टार्टअप आया था। 

हकदर्शक, गरीब लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने में मदद करता है। 

 इस स्टार्टअप का कांसेप्ट थोड़ा अलग था तथा समाज में परिवर्तन लाने वाला था। 

इसीलिए इस स्टार्टअप में अमन, नमिता और पीयूष ने निवेश किया था। 

नमिता ने अब हकदर्शक के साथ डील को साइन कर लिया है। 

नमिता थापर ने अपनी एक इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा की  -

Arrow

मैंने हकदर्शक के साथ अपनी डील साइन कर ली है। 

पिछले साल हकदर्शक ने  30 करोड़ का रेवेन्यू प्राप्त किया था। 

इस साल ये 60 करोड़ के रेवेन्यू तक आसानी तक पहुँच जायेंगे। 

ये स्टार्टअप अब पूरी तरीके से प्रॉफिट में चल रहा है। 

Arrow

स्टार्टअप, बिजनेस और फाउंडर्स  की सफलता की कहानी पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें