मल्टीबैगर स्टॉक्स अपने निवेशकों को समय-समय पर जबरदस्त रिटर्न देते आ रहे है।
जबरदस्त रिटर्न देने वाला एक मल्टीबैगर स्टॉक का नाम विनती ऑर्गॅनिक्स लिमिटेड है।
विनती ऑर्गॅनिक्स पिछले 10 सालों से शेयर मार्केट में अपना दबदबा बनाये हुए है।
विनती ऑर्गॅनिक्स केमिकल व ऑर्गॅनिक प्रोडक्ट्स को मैनुफैक्चरिंग करती है।
शेयर मार्केट में लिस्टेड विनती ऑर्गॅनिक्स मिडकैप कंपनियों की लिस्ट में आती है।
31 जुलाई 2009 को विनती ऑर्गॅनिक्स के एक शेयर की कीमत 15.51 रुपये थी।
इस समय विनती ऑर्गॅनिक्स का एक शेयर 2,095.90 रुपये पर ट्रेड कर रहा है।
पिछले 10 सालों में विनती ऑर्गॅनिक्स के शेयर में जबरदस्त उछाल आया है।
विनती ऑर्गॅनिक्स ने अपने निवेशकों को 3500% के आसपास का तगड़ा रिटर्न दिया है।
इनके शेयर्स का 52 हफ्तों का हाई प्राइस 2,377 तथा Low प्राइस 1,674 रुपये है।