लॉकडाउन में जहाँ सारे बिज़नेस बंद थे वहीँ शेयर मार्केट नए मुकाम को हासिल कर रहा था।
सेंसेक्स और निफ्टी अपने उच्चतम स्तर पर इसी दौरान पहुँचे थे।
इसी दौरान कई Penny Stocks रॉकेट की स्पीड के साथ बढ़े थे।
इन Penny Stocks ने अपने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है।
क्रेसांडा सॉलूशन्स लिमिटेड एक ऐसी ही कंपनी है जिसने अपने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिलाया है।
27 सितम्बर 2019 को इसके एक शेयर की कीमत मात्र 21 पैसे थी।
30 सितम्बर 2022 को इसी शेयर की कीमत 34.95 रुपये पर पहुँच चुकी है।
पिछले 3 सालों में इस शेयर ने 16,542% की रिकॉर्ड ग्रोथ की है।
अगर आपने 3 साल पहले इसमें 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज उनकी कीमत 1.66 करोड़ हो गई होती।