दीवाली के इस सीजन में रिलायंस भी मिठाइयाँ बेच रहा है।

आखिर रिलायंस ऐसा क्यों कर रहा है, आइये जानते है...

रिलायंस इंडस्ट्री की रिलायंस रिटेल स्टोर्स पर देश की प्रसिद्ध मिठाइयाँ बेचेगी।

50 से ज्यादा प्रसिद्ध हलवाइयों की मिठाई अपने स्टोर्स पर बेचने का प्लान बनाया है।

इनके स्टोर्स में कलेवा का तिल बेसन लड्डू और घसीटाराम का मुंबई हलवा मिलेगा।

लड़डू की बात करें तो प्रभुजी का दरबेश लड्डू और मेथीदाना लड्डू भी देखने को मिलेगा।

इसके अलावा दूध मिष्ठान भंडार का मालपुआ और धारवाड़ पेड़ा उपलब्ध रहेगा।

कुल मिलाकर ग्राहक 50 से भी ज्यादा प्रसिद्ध मिठाइयों का लुफ्त उठा सकेंगे।

रिलायंस, चॉकलेट की तरह ही लड़डू पैक करके भी अपने स्टोर्स पर बेचेगी।

रिलायंस, छोटे इलाकों की प्रसिद्ध मिठाई को देश के कोने-कोने तक पहुँचाना चाहती है।