मुकेश अम्बानी की रिलायंस का दबदबा देश-विदेश में कायम है।
रीटेल से लेकर टेलिकॉम तक रिलायंस का नाम छाया हुआ है।
रिलायंस ने अब इंटरनैशनल लेवल पर भारत का नाम रौशन का दिया है।
दरअसल दुनिया की टॉप-10 वैल्यूएबल कम्पनियों की एक लिस्ट जारी की गई है।
इस लिस्ट में मुकेश अम्बानी की
2 कम्पनियाँ भी शामिल है।
रिलायंस रीटेल की मार्केट वैल्यू
63 अरब डॉलर आँकी गई है।
इस हिसाब से रिलायंस रीटेल विश्व की छठवीं सबसे वैल्यूएबल कम्पनी है।
जबकि रिलायंस Jio की मार्केट वैल्यू 58 अरब डॉलर आँकी गई है।
इस हिसाब से रिलायंस Jio विश्व की सातवीं सबसे वैल्यूएबल कम्पनी है।
1.56 लाख करोड़ वैल्यूएशन के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की सबसे वैल्यूएबल कम्पनी है।