कुछ दिनों से अम्बानी परिवार को धमकी भरे कॉल आ रहे थे। 

अपनी व परिवार की सुरक्षा के लिया अम्बानी सिंगापुर में नया ऑफिस खोलने जा रहे है।

सिंगापुर में व्यापारियों को टैक्स रियायतों व सुरक्षा में बेहतर विकल्प मिलते है।

ऑफिस के लिए अम्बानी ने पहले से ही रियल स्टेट कर चयन कर लिया था।

फैमिली ऑफिस को स्थापित करने के लिए इनकी पत्नी मदद कर रही है।

अम्बानी परिवार एक साल के भीतर ही इस ऑफिस को शुरू कर देगा।

अम्बानी अपने रिटेल-टू-रिफाइनिंग बिज़नेस को वैश्विक स्तर पर ले जाना चाहते है।

अम्बानी देश से बाहर संपत्ति प्राप्त करने के लिए भी यह काम कर रहे है।

पिछले साल अम्बानी ने स्टोक पार्क लिमिटेड को 79 मिलियन डॉलर में ख़रीदा था।