ड्रोन और रोबोट बिजनेस पर मुकेश अम्बानी ने लगाया बड़ा दाँव...

मुकेश अम्बानी टेक्नोलॉजी सम्बंधित व्यापार में काफी निवेश कर रहे है। 

रिलायंस JIO में मुकेश अम्बानी ने आजतक का सबसे बड़ा निवेश किया है।

Arrow

लेकिन अब मुकेश अम्बानी रोबोट और ड्रोन बिजनेस पर भी बड़ा निवेश कर रहे है। 

ड्रोन और रोबोट टेक्नोलॉजी का भविष्य में काफी बोलबाला होने वाला है। 

मुकेश अम्बानी इस बात को समझते है इसीलिए इस क्षेत्र में काफी निवेश कर रहे है। 

मुकेश अम्बानी का इन दो कम्पनियों में पहले से ही बड़ी हिस्सेदारी है - 

रोबोटिक्स कंपनी एडवर्ब टेक्नोलॉजीज   ड्रोन कंपनी एस्टेरिया एयरोस्पेस 

अम्बानी ने अब अमेरिकन कम्पनी  Exyn टेक्नोलॉजीज में हिस्सेदारी खरीदी है।

Exyn Technologies

रिलायंस स्ट्रेटेजिक ने इस कम्पनी में 23.3% हिस्सेदारी खरीद ली है।

इसके लिए रिलायंस स्ट्रेटेजिक 207 करोड़ रुपयों का निवेश किया है।

Arrow