आपने मोनोपॉली शब्द
एक बार तो
जरूर ही सुना होगा?
जब किसी एक सेक्टर में केवल एक ही कम्पनी हो उसे "मोनोपॉली" कहते है।
Jio के देश में लाँच होने के बाद कुछ समय तक उसकी मोनोपॉली दिखी।
Jio ने लगभग एक साल तक अपनी सारी सर्विस फ्री कर दी।
इस तरह Jio ने करोड़ों ग्राहक अपने साथ जोड़ लिए।
Jio ने आते ही मार्केट में बाकी ऑपरेटर्स को तगड़ा मुकाबला दिया।
Jio की वजह से Airtel को अपने प्राइस घटाने पड़ गए।
जबकि Vodafone और Idea को एक साथ मिलना पड़ गया।
किसी एक कम्पनी की मोनोपॉली ग्राहकों और देश के लिए खतरनाक भी हो सकती है।
वह कम्पनी अपने हिसाब से प्रोडक्ट के दाम कभी भी बढ़ा सकती है।
ग्राहकों को ना चाहते हुए भी उनका प्रोडक्ट महँगे दामों पर खरीदना पड़ सकता है।
यदि वो कम्पनी लॉस में जाती है तो इससे देश की अर्थव्यवस्था पर भी बुरा असर पड़ सकता है।
इसीलिए किसी एक कम्पनी की मोनोपॉली देश के लिए सही नहीं है।
किसी एक कम्पनी की मोनोपॉली ना हो जिसके लिए प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) का गठन किया गया था।