देश की कुछ सरकारी बैंक नुकसान में चल रही थी।
ऐसी बैंकों को सरकार जल्द से जल्द बेचने का प्लान रही थी।
उन्हीं में से एक सरकारी बैंक का नाम "IDBI बैंक" है।
सरकार इस बैंक के साथ-साथ 2 और बैंकों का निजीकरण करेगी।
IDBI बैंक इस समय सरकार को तगड़ा मुनाफा दे रही है।
लेकिन फिर भी सरकार इस बैंक की हिस्सेदारी बेचने जा रही है।
2023 की मार्च तिमाही में इस बैंक का शुद्ध लाभ 1,133 करोड़ रुपये है।
जबकि 2022 की मार्च तिमाही में इसका शुद्ध लाभ 691 करोड़ रुपये था।
पिछले साल के मुक़ाबले इस तिमाही में 64.1% की ग्रोथ हुई है।
केंद्र सरकार के पास IDBI बैंक की 45.48% हिस्सेदारी है।
जबकि LIC के पास इस बैंक की 49.24% हिस्सेदारी मौजूद है।
केंद्र सरकार और LIC मिलकर इस बैंक की 60.72% हिस्सेदारी बेचने जा रहे है।