क्या आपने कभी सुना है कि कोई चाय बेचकर करोड़पति बन गया?

नहीं सुना होगा, चलिए आपको एक ऐसी ही मोटिवेशनल कहानी बताते है।

पूरा आर्टिकल पढ़ें

Arrow

प्रफुल बिल्लौरे, MBA के लिए CAT, GMAT की तैयारी कर रहे थे।

MBA की तैयारी से परेशान होकर प्रफुल ने मैकडोनल्स में नौकरी की।

नौकरी के दौरान ही प्रफुल ने कुछ अपना बिजनेस करने का सोचा।

प्रफुल ने मात्र 8,000 रुपये से ठेले पर चाय बेचना शुरू कर दिया। 

प्रफुल के चाय बेचना काफी मुश्किल काम था क्योंकि ये अमीर फैमिली से थे।

प्रफुल को चाय बनाना नहीं आता था फिर भी इन्होंने चाय बनानी सीखी। 

चाय की टपरी से प्रफुल ने पहले दिन 350 रुपये की चाय बेचीं। 

चाय की टपरी से पैसे कमाकर इन्होंने चाय का एक कैफ़े खोला। 

चाय की दुकान का नाम MBA चायवाला रखा, जिसका लोगों ने काफी मजाक उड़ाया। 

MBA चायवाला का फुलफॉर्म "मिस्टर बिल्लौरे अहमदाबाद" चायवाला था। 

Arrow

देश विदेश में चाय बेचने वाला MBA Chaiwala आज एक ब्रांड बन चुका है। 

आज MBA Chaiwala सालाना करोड़ों का व्यापार करता है। 

देश में 50 से ज्यादा शहरों में इनके 100 से ज्यादा आउटलेट्स खुल चुके है।

Arrow

स्टार्टअप, बिजनेस और फाउंडर्स  की सफलता की कहानी पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें