दुनियाँ की बड़ी कम्पनियाँ अपने कर्मचारियों छँटनी में लगी हुई है।

कम्पनियों के अनुसार ये छँटनी खर्च को कम करने के लिए की जा रही है।

छँटनी के इस दौर से फेसबुक की पेरेंट कम्पनी Meta भी पीछे नहीं है।

Meta ने पीछे साल नवंबर में 11,000 कर्मचारियों की छँटनी की थी।

Meta अब फिर से हजारों कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाने वाली है।

कम्पनी ने मंगलवार 14 मार्च को इस विषय में एक बड़ी घोषणा की है।

कम्पनी ने कहा कि हम जल्द ही 10,000 कर्मचारियों की छँटनी करने वाले है।

इस छँटनी से कम्पनी को 2023 में खर्च कम करने का अनुमान है।

कम्पनी इस साल 86-92 अरब डॉलर तक खर्च कम कर देगी।