NCPI ने हर मोबाइल नेटवर्क के लिए UPI पेमेंट लागू कर दिया है।

आप USSD कोड के जरिये इस सर्विस का लाभ ले सकेंगे।

USSD कोड से बिना इंटरनेट और स्मार्टफोन के भी पैसों का लेन देन कर सकते है।

आइये जानते है कि कैसे आप USSD कोड से पेमेंट करेंगे - 

अपने फ़ोन से *99# डायल करें और अपनी भाषा चुने।

बैंक के IFSC कोड के पहले 4 अंक दर्ज करें। 

बैंक खातों की लिस्ट से अपना खाता चुने।

अपने डेबिट कार्ड के अंतिम 4 अंक व वैलिडिटी डेट दर्ज करें।

अब आप अपना पेमेंट आसानी से कर पाएंगे।