अशनीर ग्रोवर की समस्यायें कम होने का नाम नहीं ले रही है।
अशनीर अब भाविक की वजह से मुश्किलों में फँस चुके है।
Arrow
Join Now
भाविक कोलाडिया फिनटेक कंपनी BharatPe के मूल फाउंडर है।
जबकि अशनीर ग्रोवर BharatPe के फाउंडर और MD रह चुके है।
भाविक ने अब अशनीर के खिलाफ एक मुकदमा दायर कर दिया।
भाविक ने अपने शेयर्स प्राप्त करने के लिए एक मुकदमा किया है।
दरअसल BharatPe कंपनी में भाविक की 30.21% की हिस्सेदारी थी।
पिछले साल भाविक को अपना पद और शेयर्स छोड़ने पड़ गए थे।
लेकिन अब भाविक ने अपने हिस्से के शेयर्स के लिए अशनीर पर केस कर दिया है।
मामले की सुनवाई 18 जनवरी को दिल्ली हाईकोर्ट में पूरी होगी।
Arrow
स्टार्टअप, बिजनेस और फाउंडर्स की सफलता की कहानी पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
अभी पढ़ें