इस समय लगभग हर बड़े सेक्टर में छँटनी का दौर जारी है। 

सबसे सुरक्षित माना जाने वाला IT सेक्टर इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। 

गूगल, माइक्रोसॉफ्ट और ट्विटर जैसी बड़ी कंपनियों में हजारों लोगों की छँटनी हो चुकी है। 

लेकिन कुछ ऐसे भी सेक्टर है जिसमें भर्तियाँ पहले के मुकाबले बढ़ गई है। 

आइये जानते है कि किस सेक्टर में कितने प्रतिशत कंपनियों ने भर्ती की है -

टेलीकॉम (96%)

वित्तीय सेवाएं (93%)

हेल्थकेयर और फार्मास्यूटिकल्स (91%)

ई-कॉमर्स और स्टार्टअप (89%)

FMCG (89%)

रिटेल ( 87%)

 शिक्षा सेवाएं (83%)

 इलेक्ट्रिक वाहन और इन्फ्रास्ट्रक्चर (73%)