अमीर पिता की औलादें अक्सर अपने पिता की राह पर ही चलते है।

बेटे अपने पिता के बिजनेस व सम्पत्ति को सम्भालते है।

लेकिन एक बेटा ऐसा भी है जो अपने पिता की राह पर नहीं चल रहा।

बल्कि अपनी एक अलग पहचान बनाने की ओर अग्रसर है।

उस लड़के का नाम महाआर्यमान सिंधिया है।

Arrow

महाआर्यमान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे है।

आइये जानते है महाआर्यमान के बारे में कुछ रोचक बातें -

 महाआर्यमान ने अपने दोस्त के साथ मिलकर एक स्टार्टअप की शुरुआत की थी।

उस एग्रीकल्‍चर स्टार्टअप का नाम MYमंडी है, जो कि एक ऑनलाइन एग्रीगेटर है।

B2B2C मार्केटप्लेस है जो दुकानदारों व ग्राहकों को फल व सब्जियाँ सप्‍लाई करता है।

ये अभी जयपुर, ग्वालियर, नागपुर और आगरा में अपना बिजनेस कर रहे है।

आगे आने वाले समय में ये अपना विस्तार अन्य शहरों में भी करेंगे।

इन्होंने 1 साल से भी कम समय में अपना रेवेन्यू 1 करोड़ रुपये महीने कर लिया है।

महाआर्यमान ने 4.5 से 5 करोड़ रुपये महीना का रेवेन्यू प्राप्त करने का लक्ष्य रखा है।