आपको यह नहीं पता होगा कि गौतम अडानी का जन्म एक मिडिल क्लास परिवार में हुआ था लेकिन फिर भी ये आज दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन चुके है।
एक आम आदमी से गौतम अडानी बनने की कहानी बड़ी ही दिलचस्प है, यह कहानी आपको कुछ बड़ा करने को मोटीवेट कर देगी।
गौतम अडानी का जन्म 1962 को अहमदाबाद के एक मिडिल क्लास जैन परिवार में हुआ था।
गौतम अडानी के पिता एक टेक्स्टाइल व्यापारी थे, लेकिन गौतम अडानी अपने पिता का बिसनेस सम्भालने की बजाय खुद का व्यापार करना चाहते थे।
गौतम अडानी ने गुजरात यूनिवर्सिटी में कॉमर्स में एडमिशन लिया लेकिन कुछ समय बाद ही पढ़ाई बीच में छोड़ दी।
खुद का बिसनेस करने के लिए गौतम अडानी 1978 में मुंबई पहुँच गए और 3 साल तक डायमंड सॉर्टर के रूप में काम किया।
1981 में इनके बड़े भाई मनसुखभाई अडानी ने प्लास्टिक यूनिट खरिदी और गौतम को ऑपरेशन मैनेज करने का काम दिया।
1985 में गौतम अडानी ने छोटी बिसनेस इंडस्ट्रीस को पॉलीमर आयात शुरू किया और आगे चलकर 1988 अडानी एक्सपोर्ट्स की स्थापना की।
90 के दशक में अडानी ने अपने बिसनेस का काफ़ी विस्तार किया तथा टेक्सटाइल और एग्रो प्रोडक्ट्स में ट्रेड करना भी शुरू कर दिया।
1996 में ही अडानी पावर की नींव रखी गई थी जो आज अडानी ग्रुप के नए आयामों को छू रही है। इस समय गौतम अडानी की कुल सम्पत्ति 137 अरब डॉलर है।
गौतम अडानी इस समय विश्व के तीसरे सबसे अमीर आदमी बन चुके है इन्होंने Bernard Arnault, Bill Gates और Warren Buffett जैसे बड़े-बड़े नामों को पीछे छोड़कर ये मुक़ाम हासिल किया है।