अमेरिकी फार्मा कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन काफी सालों से बेबी पाउडर बेच रही है। 

भारत के हर घर में जॉनसन एंड जॉनसन का बेबी पाउडर इस्तेमाल किया जाता है। 

आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि जॉनसन बेबी पाउडर पर चौकाने वाले आरोप लगे है। 

जॉनसन एंड जॉनसन महाराष्ट्र में अब टैल्क बेस्ड बेबी पाउडर की मैन्यूफैक्चरिंग और बिक्री नहीं कर पाएगी। 

जॉनसन पाउडर के सैंपल स्टैण्डर्ड क्वालिटी में खरे न उतरने के कारण लाइसेंस रद्द कर दिया गया है। 

महाराष्ट्र FDA ने जॉनसन बेबी पाउडर को नवजात शिशुओं के स्किन के लिए खतरनाक बताया है। 

पहले भी जॉनसन बेबी पाउडर से इस्तेमाल से कैंसर होने के भी आरोप लग चुके है।

जॉनसन एंड जॉनसन भारत में पाउडर का प्रोडक्शन 2023 तक बंद कर देगी।