Paytm में देश विदेश के इन्वेस्टर ने अपना पैसे निवेश किया है।

चीन के जैकमा की कम्पनी Ant Group ने भी Paytm में निवेश किया है।

लेकिन Paytm के लिए एक बुरी  खबर है !

Ant Group पेटीएम में अपनी कुछ हिस्सेदारी बेचने पर विचार कर रही है।

दिसंबर 2022 तक Ant Group के पास 24.86% हिस्सेदारी थी।

एक ओर Ant Group अपनी हिस्सेदारी बेचना चाहती है वही दूसरी ओर...

Airtel के चेयरमैन सुनील मित्तल Paytm में हिस्सेदारी खरीदना चाहते है।

हालाँकि ये बातचीत अभी शुरुआती चरणों में ही है। 

Paytm की तरफ से भी इन खबरों की कोई पुष्टि नहीं की गई है।