ChatGPT के लाँच ने मार्केट में तहलका मचा दिया था।
जिसके बाद सॉफ्टवेयर कंपनियों ने AI को सीरीयस लेना शुरू कर दिया था।
Google का सबसे बड़ा कम्पटीटर ChatGPT है।
इसीलिए गूगल ने भी AI पर काम करना शुरू कर दिया था।
Google ने अपने सर्च इंजन को AI पर लागू कर दिया था।
जिसके बाद से गूगल की कमाई काफी बढ़ गई थी।
Google AI से इसके फाउंडर्स को भी जबरदस्त मुनाफा हुआ है।
AI के लॉंच के बाद से अब तक को-फाउंडर्स की कमाई 18 अरब डॉलर बढ़ गई है।
AI के माध्यम से गूगल अपने यूजर्स को नए फीचर्स प्रदान करेगा।
AI की दौड़ में बने रहने के लिए गूगल भरकस प्रयास कर रहा है।