बड़ी कंपनियों द्वारा छँटनी रुकने का नाम नहीं ले रही है।
ऐसा कहा जाता है कि IT सेक्टर में जॉब सबसे ज्यादा सेफ रहती है।
लेकिन पिछले एक साल में इसके विपरीप ही हुआ है।
IT कंपनियों ने अपने हजारों कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है।
इसी कड़ी में अब एक और IT कंपनी छँटनी को तैयार है।
उस इंटरनेशनल आईटी कंपनी का नाम "Accenture" है।
Accenture ने ऐलान किया है कि वो अपने वर्कफोर्स को कम करने वाले है।
Accenture अपने वर्कफोर्स से 19,000 कर्मचारियों को निकाल देगा।
यह छँटनी अगले 18 महीनों में चरणबद्ध तरीके से पूरी की जायेगी।