Wipro देश की सबसे बड़ी IT कम्पनियों में से एक है। 

Wipro अपने ग्राहकों को IT सर्विस और कन्सल्टिंग की सुविधा देती है।

लेकिन Wipro अब एक नये सेक्टर में एंट्री मारने जा रही है।

Wipro ने अब पैकेज्ड फूड मार्केट में प्रवेश करने योजना बना ली है।

भारत का पैकेज्ड फूड मार्केट 5 लाख करोड़ रुपयों का है।

Wipro की कंज्यूमर गुड्स कंपनी मार्केट प्लेयर्स को कड़ी टक्कर देगी।

अभी इस मार्केट में अम्बानी, अडानी और टाटा का दबदबा कायम है।

लेकिन आने वाले समय में विप्रो इन मार्केट लीडर्स को कड़ी टक्कर देने वाला है।

इस कड़ी में Wipro ने पैकेज्ड फूड ब्रांड "Brahmins" को खरीदने का ऐलान कर दिया है।

Wipro द्वारा किया जाने वाला ये  14 वाँ अधिग्रहण है।