TATA की ज्यादातर कम्पनियाँ अपने निवेशकों को हमेशा से फायदा पहुँचाती आ रही है।

देश की सबसे भरोसेमंद कंपनी TATA की 17 कम्पनियाँ पहले से ही शेयर मार्केट में लिस्टेड है।

TATA ग्रुप अब अपनी एक और कंपनी को शेयर मार्केट में लिस्ट करने के लिए पूरी तरीके से तैयार है।

टाटा की उस कंपनी का नाम TATA Play है, जो कि पहले TATA Sky के नाम से जानी जाती थी।

टाटा प्ले देश के सबसे प्रचलित DTH (डायरेक्ट-टू-होम) सर्विस प्रोवाइडर में से एक कंपनी है।

29 नवंबर को टाटा प्ले ने अपने IPO के लिए SEBI को कॉन्फिडेंसिअल डाक्यूमेंट्स जमा कर दिए है।

टाटा प्ले पहली कंपनी बन गई है जिसने कॉन्फिडेंसिअल डाक्यूमेंट्स के माध्यम से IPO के लिए अप्लाई किया है।

टाटा ग्रुप इस कंपनी के IPO के जरिये 2,000 से 2,500 करोड़ रुपयों तक जुटाने की कोशिश करेगी।

टाटा प्ले (टाटा स्काई) में वाल्ट डिस्नी की 9.8% तथा टाटा संस की कुल हिस्सेदारी 41.49% है।