किसी भी कंपनी का IPO निवेशकों के लिये कमाई के अवसर लेकर आता है।
अगर IPO किसी बड़ी कंपनी का हो तो निवेशकों में होड़ मच जाती है।
IPO की दौड़ में TATA की भी एक कंपनी शामिल है।
TATA, 18 साल बाद अपनी किसी कंपनी का IPO लाने जा रहा है।
आइये जानते है, जल्द IPO लाने वाले उन 5 कंपनियों के नाम -