Infosys देश की सबसे बड़ी IT कंपनियों में से एक है। 

Infosys देश विदेश में अपनी सर्विसेज प्रदान करती है। 

इसी कड़ी में Infosys ने अब एक बड़ी डील साइन की है। 

Infosys ने एक बयान जारी किया है जिसके मुताबिक -

Infosys ने लिबर्टी ग्लोबल के साथ एक बड़ी डील साइन की है।

लिबर्टी ग्लोबल एक टेलीकम्यूनिकेशन कम्पनी है।

ये डील 5 सालों के लिए 1.6 अरब डॉलर में की गई है।

इस डील के अंतर्गत Infosys, लिबर्टी ग्लोबल के लिए...

डिजिटल एंटरटेनमेंट और कनेक्टिविटी प्लेटफॉर्म्स का विस्तार करेगा।

ये दोनों कम्पनियाँ साथ मिलकर AI-संचालित डिजिटल मनोरंजन के लिए सहयोग कर रही है।

इस डील को अतिरिक्त 3 सालों के लिए भी बढ़ाने का विकल्प रखा गया है।

डील को 8 साल तक बढ़ाने पर ये सौदा 2.5 अरब डॉलर का हो जाएगा।