अमेरिका में बैंक क्राइसिस ने एक बार फिर से दस्तक दे दी है।
अमेरिका की बड़ी बड़ी बैंकें इसका शिकार हो रही है।
अभी तक अमेरिका की 3 बड़ी बैंकों पर ताला लग चुका है।
इनमें सबसे पहले नाम "सिलिकॉन वैली बैंक" का आता है।
इस बैंक में निवेशकों और ग्राहकों के 17 लाख करोड़ रुपये जमा थे।
इसी बैंक में एक भारतीय कम्पनी के
64 करोड़ रुपये फँसे हुए थे।
उस भारतीय कम्पनी का नाम "Nazara Technologies" है।
कम्पनी ने बताया है कि उनकों
60 करोड़ रुपये निकालने की मंज़ूरी मिल गई है।
कम्पनी के 60 करोड़ ,SVB से निकालकर बाहरी खातों में भेज दी गई है।
बाकी बचे 4 करोड़ रुपयों को कारोबारी उपयोग के लिए SVB में रखा हुआ है।