क्रिकेटर हार्दिक पांड्या को भला कौन नहीं जानता है।

हार्दिक क्रिकेट के साथ-साथ अब स्टार्टअप में भी एंट्री मार चुके है।

हार्दिक ने "Yu Foodlabs" नामक देशी स्टार्टअप में निवेश किया है।

हार्दिक को इस ब्रांड का "ब्रांड एंबेसडर" भी बना दिया गया है।

ये स्टार्टअप "इंस्टेंट रेडी-टू-ईट" प्रोडक्ट बनाकर बेचता है।

ये पास्ता, कप नूडल्स, हक्का नूडल्स हलवा जैसी मे 14 श्रेणियों में है।

जिनको उबलते पानी में डालकर मात्र 5 मिनट में बनाया जा सकता है।

ये 100% प्राकृतिक है तथा पैकिंग के बाद भी सुगंध, स्वाद और पोषण बनाए रखते है।

Yu ने मात्र 18 महीनों में 4,000 ऑफलाइन स्टोर्स में एंट्री मार ली है।

इनको कुछ फेमस एयरलाइंस में भी ऑनबोर्ड किया जा चुका है।

पिछले 6 महीने में इनका रेवेन्यू दोगुना से भी अधिक हो चुका है।