पूरे विश्व में वैश्विक मंदी देखने को मिल रही है।

अमेरिका-यूरोप के बड़े-बड़े बैंक दिवालिया हो चुके है।

वहाँ का बैंकिंग संकट अपने चरम पर पहुँच चुका है।

जिसका असर भारत देश में भी देखने को मिला है।

लेकिन यदि भारत में बैंकिंग संकट आया तो क्या होगा?

2008 की मंदी ने भारतीय शेयर मार्केट को तबाह कर दिया था।

जिसके बाद RBI ने डोमेस्टिक सिस्टमेटिकली इम्पॉर्टेंट बैंक  (D-SIB) बनाया।

D-SIB की लिस्ट में 3 मुख्य बैंकों को शामिल किया गया।

D-SIB की इस लिस्ट में SBI, ICICI और HDFC बैंक है।

इन बैंकों को सरकार की गाइडलाइन के अंदर ही काम करना पड़ता है।

क्योंकि यदि ये बैंक डूबी तो देश की अर्थव्यवस्था भी चरमरा जाएगी।