BharatPe अशनीर को सालाना कितने रूपए की सैलरी देता था?

दरअसल अशनीर ग्रोवर BharatPe के कोफाउंडर है। 

अशनीर BharatPe के मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) भी रह चुके है। 

BharatPe ने अशनीर की पत्नी व साले पर फंड्स की हेराफेरी का आरोप लगाया था। 

इसके बाद 1 मार्च को अशनीर ने कंपनी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था। 

कंपनी का कोफाउंडर होने के नाते अशनीर को ठीक ठाक सैलरी मिलती थी। 

साल 2022 में BharatPe ने अशनीर को 1.69 करोड़ का भुगतान किया है। 

इस हिसाब से महीने की 14 लाख रुपये से भी ज्यादा सैलरी इनको दी जाती थी।

इनकी पत्नी माधुरी जैन को सैलरी के रूप में 63 लाख रुपये दिए गए थे।