अमेरिकन बिजनेस रियलिटी शो शार्क टैंक ने पूरे विश्व में अपनी छाप छोड़ी है।

इसीलिए जब यह शो भारत में लाँच हुआ तो लोगों को इसने काफी प्रभावित किया।

आइये जानते है कि आखिर क्यों शार्क टैंक इंडिया भारत में इतना ज्यादा फेमस हो गया-

शार्क टैंक इंडिया भारत में कैसे आया, इनके जज कौन है, जैसी रोचक जानकरियाँ

Arrow

शार्क टैंक इंडिया के यूनीक कॉन्सेप्ट ने देश के युवाओं को काफी प्रभावित किया।

Entrepreneurship की लहर के कारण युवाओं को इस शो में काफी दिलचस्पी हुई।

इस शो ने देश के लोगों को आत्मनिर्भर भारत के सपने को प्राप्त करने की राह दिखाई।

इस शो ने स्टार्टअप, फंडिंग, इन्वेस्टर्स जैसे मुश्किल शब्दों को सरल भाषा में समझाया।

इस शो की वीडियो क्लिप्स सोशल मीडिया प्लैटफार्म पर काफी ज्यादा वायरल हुई।

अमन गुप्ता व अशनीर ग्रोवर के बीच बहस ने लोगों को काफी Entertain किया।

अशनीर के द्वारा बोले गया डायलॉग "ये सब दोगलापन है" लोगों की जुबान पर छा गया।

इस डायलॉग को लगभग सभी Meme Pages ने Use किया, जिससे इस शो की फ्री में पब्लिसिटी हो गई।

शार्क टैंक इंडिया के बारे में पूरी जानकारी पढ़ें-

Arrow