हिंडनबर्ग रीसर्च रिपोर्ट को भला कौन भूल सकता है?
इस साल की शुरुआत हिंडनबर्ग ने अडानी ग्रुप से की थी।
हिंडनबर्ग ने अडानी ग्रूप का पूरा साम्राज्य हिला कर रख दिया था।
हिंडनबर्ग ने अब एक और रीसर्च रिपोर्ट निकाली है।
हिंडनबर्ग की यह रिपोर्ट Twitter के पूर्व CEO की कम्पनी खिलाफ है।
Jack Dorsey, ट्विटर के कोफाउंडर व CEO रह चुके है।
Jack Dorsey की उस कम्पनी का नाम Block Inc. है।
Jack Dorsey ने इस कम्पनी की शुरुआत 2009 में की थी।
Block एक मोबाइल पेमेंट कम्पनी है, जिसके ख़िलाफ हिंडनबर्ग ने रिपोर्ट निकाली है।