ऐसा माना जाता है कि बैंक सेक्टर में बहुत पैसा है। 

बैंक सेक्टर में काम करने वाले कुछ लोग जबरदस्त सैलरी उठाते है। 

ऐसा ही एक बैंकर है जिनकी सैलरी करोड़ों रुपयों में है। 

उस व्यक्ति का नाम "शशिधर जगदीशन" है। 

शशिधर जगदीशन HDFC बैंक के MD व CEO है। 

चूँकि HDFC बैंक देश की सबसे बड़ी प्राइवेट बैंक है। 

इसीलिए शशिधर जगदीशन की सैलेरी भी जबरदस्त है। 

वित्त वर्ष 2022-23 में HDFC बैंक ने इनको 10.55 करोड़ रुपये की सैलरी प्रदान की। 

इनका सैलरी स्ट्रक्चर इस प्रकार रहा -

बेसिक सैलरी - 2.82 करोड़ रुपये परफॉरमेंस बोनस - 3.63 करोड़ रुपये भत्ता - 3.31 करोड़ रुपये PF - 33.92 लाख रुपये