आपने Cipla का नाम तो जरूर ही सुना होगा?

Cipla एक स्वदेशी फार्मा कंपनी है जिसकी शुरुआत आजादी से पहले हुई थी। 

विभिन्न मेडिकल स्टोर्स व अस्पतालों में इसकी दवाइयाँ इस्तेमाल की जाती है। 

Cipla ने लाँच होने के बाद बहुत से विदेशी कंपनियों को पीछे छोड़ दिया। 

Cipla ने विदेशी महँगी दवाओं को कम दामों पर बनाना शुरू किया था। 

जिसके बाद Cipla ने पूरे विश्व का ध्यान अपनी ओर खींच लिया था। 

भारतीय बाजार में Cipla एक बहुत प्रचलित फार्मा कंपनी है। 

लेकिन अब ये स्वदेशी फार्मा कंपनी बिकने जा रही है। 

हमीद फैमिली के पास Cipla कंपनी में 33.47% हिस्सेदारी मौजूद है। 

हमीद फैमिली अब अपनी ये हिस्सेदारी बेचने को तैयार है। 

रिपोर्ट्स के अनुसार हिस्सेदारी खरीदने के लिए इक्विटी फर्म ब्लैकस्टोन तैयार है।