आपने Zerodha का नाम तो जरूर ही सुना होगा?

Zerodha ने बिना फंडिंग के एक प्रॉफिटटेबल कम्पनी खड़ी कर दी है।

Zerodha पिछले कुछ सालों से देश की सबसे बड़ी स्टॉक ब्रोकरेज कम्पनी बनी हुई थी।

Zerodha के टोटल ऐक्टिव क्लाइंट 64,79,235 के आसपास थे।

जबकि Groww, Angle One और Upstox जैसी कम्पनियाँ इनसे काफी पीछे थी।

लेकिन Groww ने जबरदस्त ग्रोथ दिखाते हुए Zerodha को भी पीछे छोड़ दिया है।

Groww ने ऐक्टिव क्लाइंट के मामले में Zerodha को पछाड़ दिया है।

इस समय Groww के टोटल ऐक्टिव क्लाइंट 6,628,645 तक  पहुँच चुके है।

Groww ने भले ही ऐक्टिव क्लाइंट के मामले में Zerodha को पीछे छोड़ दिया है...

लेकिन प्रॉफिटेबिलिटी के मामले में आज भी Zerodha टॉप पर  बनी हुई है।