Gretex Corporate Services लिमिटेड एक स्माल कैप कम्पनी है। 

यह कंपनी 9 अगस्त 2021 को स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुई थी। 

इस कंपनी का मार्केट कैप 65.17 करोड़ रुपये है। 

2022 में अभी तक इस शेयर ने अपने निवेशकों को 177.08% का रिटर्न दिया है।

कंपनी अपने निवेशकों को 8:1 के अनुपात से बोनस शेयर प्रदान करेगी। 

कंपनी अपने निवेशकों को 1 शेयर खरीदने पर 8 बोनस शेयर दे जारी रही है।

ग्रेटेक्स कारपोरेशन ने बोनस की रिकॉर्ड डेट को रिवाइस किया है। 

कंपनी ने बोनस की रिवाइस डेट 11 से बढ़ाकर 13 अक्टूबर, 2022 कर दी है।