Swiggy और Zomato ऑनलाइन फूड डिलीवरी के किंग है।
लेकिन फिर भी एक सरकारी प्लैटफॉर्म इनको कड़ी टक्कर दे रहा है।
उस सरकारी प्लैटफॉर्म का नाम ONDC.org है।
ONDC का फुल फॉर्म
"Open Network For Digital Commerce" है।
ONDC भारत सरकार द्वारा निर्मित किया गया है।
इस प्लैटफॉर्म पर आप घरों में इस्तेमाल होने वाले कई प्रोडक्ट खरीद सकते है।
इस प्लेटफॉर्म पर किराने के सामान के साथ-साथ फूड बुकिंग का भी विकल्प है।
इसमें एक आर्डर की वैल्यू 147 रुपये है जो कि बाकियों से काफी कम है।
इस प्लैटफॉर्म ने जल्द ही 10,000 आर्डर पर दे का लक्ष्य प्राप्त किया है।
इसीलिए ऑनलाइन फूड डिलीवरी में ये स्विग्गी और जोमाटो को भी कड़ी टक्कर दे रहा है।