अडानी पॉवर सेक्टर में काफी तेजी के साथ विस्तार कर रहे है। 

पॉवर सेक्टर में पकड़ के कारण ही अडानी को काफी फायदा हो रहा है। 

अडानी ग्रुप की "अडानी विंड एनर्जी कच्छ फाइव लिमिटेड" कंपनी है। 

ये कंपनी अडानी ग्रुप की एक सहयोगी कम्पनी है।

इस कम्पनी ने कच्छ गुजरात में एक नया विंड पॉवर प्लांट शुरू किया है।

उस विंड पॉवर प्लांट की क्षमता 130 मेगावाट है।

Arrow

अडानी की इस कम्पनी का एग्रीमेंट एक सरकारी कम्पनी के साथ हुआ है।

उस सरकारी कम्पनी का नाम "सोलर एनर्जी कोर्पोरेशन ऑफ इंडिया" है।

इस सरकारी कम्पनी ने अडानी विंड एनर्जी को 25 साल का कॉंट्रैक्ट दिया है।

अडानी विंड एनर्जी 2.83 किलोवाट के रेट पर सोलर एनर्जी प्रदान करेगी।

Arrow

स्टार्टअप, बिजनेस और फाउंडर्स  की सफलता की कहानी पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें