विश्व की बड़ी कंपनियों में छँटनी का दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। 

कंपनियों के अनुसार लागत में कटौती करने के लिए उन्होंने ये छँटनी की है। 

Google ने भी अपने 12,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था। 

लेकिन अब Google इंसानों के साथ-साथ रोबोट्स की भी छँटनी कर रहा है। 

एक खबर के अनुसार Google अपनी एक टेक टीम की छँटनी करने जा रही है।

200 से अधिक कर्मचारी इस टेक टीम कर हिस्सा थे। 

इस टेक टीम ने 100 से अधिक रोबोट्स को ट्रेनिंग दी थी। 

ये रोबोट दरवाजा खोलने, साफ सफाई आदि करने में इस्तेमाल किये जाते थे। 

Google ने प्रत्येक रोबोट पर हजारों डॉलर खर्च किये है। 

इन खर्चों को कम करने के लिए ही गूगल इस टेक टीम की छँटनी करने जा रही है।