आप Google के CEO सुंदर पिचई को तो जानते ही होंगे?

सुंदर पिचई ने जल्द ही तमिलनाडु के एक युवा Entrepreneur से मुलाकात की है।

Arrow

इस युवा का नाम सेल्वा मुरली है, ये तमिलनाडु के माथुर शहर के रहने वाले है।

सेल्वा मुरली कृषि मदद ऐप Agreeshakti (एग्रीशक्ति) के फाउंडर है।

यह ऐप किसानों को उत्पादों, इंश्योरेंस, मार्केट प्राइस जैसी प्रमुख जानकारी देता है।

दरअसल Google की Appscale अकैडमी ने 6 तक प्रशिक्षण का किया था।

इसके बाद देश के 100 ऐप डेवलपर्स का चयन किया था।

इस लिस्ट में Agreeshakti ऐप और  सेल्वा मुरली को भी शामिल किया गया था।

इसी वजह से सेल्वा मुरली को सुंदर पिचई से मिलने का अवसर मिला था।

Arrow