आपने कभी ATM मशीन से सोना निकाला है? चौक गए क्या?

लोग कैश निकालने के लिए ATM का उपयोग करते है लेकिन...

अब ATM मशीन से कोई भी अपनी इच्छानुसार सोना भी निकाल पाएगा।

दुनिया का पहला "रियल टाइम गोल्ड ATM" हैदराबाद में लग चुका है।

सोना खरीदने व बेचने वाली कम्पनी "गोल्ड सिक्का" ने यह मशीन लगाई है।

रियल टाइम गोल्ड ATM से आप सीधे सोने के सिक्के निकाल सकते है।

इस ATM से 0.5 ग्राम से लेकर 100 ग्राम तक के सोने के सिक्के निकाले जा सकते है।

इसमें 0.5 ग्राम, 1 ग्राम, 2 ग्राम, 5 ग्राम, 10 ग्राम, 20 ग्राम, 50 ग्राम और 100 ग्राम के सिक्के निकलेंगे।

डेबिट या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 24*7 इस ATM से सोना खरीद सकते है।

सोने के डिमांड को देखते हुए Gold Sikka कम्पनी ने ओपन टेक्नॉजीस के साथ मिलकर इस ATM को तैयार किया है।

इस ATM से सोने के सिक्के निकालने के अलावा सोने का लाइव प्राइस भी देखा जा सकता है।