इस युवक की न तो आपने कभी फोटो देखी होगी और न ही इनके बारे में कभी सुना होगा।
गौतम अडानी तो हमेशा ही न्यूज़ में बने रहते है पर इस इंसान की कभी भी बात नहीं होती।
इस इंसान के बारे में आपको पूरी जानकरी आख़िर पेज पर मिलेगी इसीलिए इस स्टोरी को पूरा पढ़ें -
इन्होंने Purdue University अपना ग्रेजुएशन पूरा किया था उसके बाद पिता के कारोबार में लग गए।
इन्होंने 2009 से अडानी पोर्ट्स (APSEZ) की बागडोर अपने कंधो पर लिए हुए है।
ये इस समय अडानी पोर्ट्स के CEO तथा अडानी एयरपोर्ट होल्डिंग लिमिटेड के डायरेक्टर भी है।
गौतम अडानी ने जल्द ही अम्बुजा सीमेंट और ACC लिमिटेड को 10.5 अरब डॉलर में खरीदा था।
गौतम अडानी अब सीमेंट कारोबार की पूरी जिम्मेदारी इनको सौंपने जा रहे है।
दरसअल इनका नाम करन अडानी है जो कि गौतम अडानी के बड़े बेटे है।