गौतम अडानी इतने ज्यादा सफल कैसे बन गए?
गौतम अडानी कैसे बन गए एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति?
गौतम अडानी ने एक इंटरव्यू में अपनी सफलता के राज शेयर किये है।
गौतम अडानी ने कहा कि -
हमारे सारे बिजनेस प्रोफेशनल CEO और काबिल लोग चलाते है।
मैं रोज-रोज उनके कामों में दखल नहीं देता हूँ।
मेरा काम बस उनको दिशा दिखाना व कम्पनी के लक्ष्य बताना है।
मेरा काम बिजनेस के लिए पैसे जुटाना व काम की समीक्षा करना है।
इन्हीं लोगों की मदद से ही मैं इतना बड़ा बिजनेस संभाल पाता हूँ।
इसके अलावा मैं नए-नए बिजनेस पर भी ध्यान दे पाता हूँ।
इन्हीं कारणों से मैं कुछ ही सालों में इतना ज्यादा सफल हो पाया हूँ।